BHAGALPUR : भागलपुर की मेयर और नगर आयुक्त के बीच झगड़े के विवाद को अब नगर विकास मंत्री सुलझाएंगे। दोनों को ही 17 जनवरी को पटना बुलाया गया है। सीएम नीतीश कुमार की भागलपुर में समीक्षा बैठक के दौरान दोनों के बीच चल रहा विवाद उजागर हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों के विवाद में भागलपुर स्मार्ट सिटी की काम लटका पड़ा है।
गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान की गयी समीक्षा के दौरान दोनों के बीच का विवाद सामने आया था। मेयर सीमा साह और नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी के विवादों के बीच मेयर ने ये आरोप लगाया कि सामान्य बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में लिये गये निर्णयों का भी क्रियान्वयन नहीं होता। विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए लाये गये प्रस्तावों को बोर्ड से मंजूरी तो मिल जाती है पर उन योजनाओं पर काम नहीं होता। मेयर का यह भी आरोप है कि नगर आयुक्त कॉल नहीं उठाती हैं।
सीएम की समीक्षा बैठक में मामला सामने आने के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होनें दोनों को ही 17 जनवरी को पटना तलब किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भागलपुर में स्मार्ट सिटी का कार्य नहीं होने की वजह से भी नाखुश हैं। मामला विकास से जुड़ा है। ऐसे में मेयर और नगर आयुक्त के बीच सामंजस्य नहीं होगा तो विकास कार्य बाधित होगा। उन्होंने साफ कहा कि अगर समझाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होगी तो सरकार आगे कार्रवाई कर सकती है।