DESK: ट्रेन पर सवार यात्रियों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब, एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ एक दर्जन से अधिक बोगियां काफी आगे निकल गई और बाकी बोगियां पीछ छूट गईं। पीछे छूटी बोगियों के यात्रियों को चार बसों से आगे भेजा गया।
दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर से झारखंड के धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस चकरामल गांव के पास कपलिंग टूटने के बाद दो हिस्सों में बंट गई। किसान एक्सप्रेस रविवार की सुबह बिजनौर के स्योहारा स्टेशन से पास कर रही थी, तभी यह हादसा हो गया। ट्रेन के 13 डिब्बे इंजन के साथ आगे निकल गए और बाकी 8 डिब्बे पीछे रह गए। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
ट्रेन पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सवार थे। उनकी परीक्षा छूट न जाए इसको देखते हुए स्थानीय रेल प्रशासन ने चार बड़ी बसें बुलाई और सभी परीक्षार्थियों को बरेली रवाना कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टूटे हुए कपलिंग को जोड़ा गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।