जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?
30-Oct-2024 03:39 PM
Reported By:
SARAN : बिहार में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया है। छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप बुधवार को एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब लोगों की नजर इस घटना पर गयी तो चिल्लाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। गनीमत यह रहा कि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ।
वहीं, इस घटना को लेकर इस रेलखंड के अप लाइन पर लगभग आधा घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। वहीं रेलवे क्रॉसिंग के समीप उक्त घटना होने से छपरा हाजीपुर सड़क मार्ग पर भी आधा घंटा तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा। पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के बंद रहने से यात्री पूर्वी रेलवे ढाला व सैदपुर के 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सहारे अपने गंतव्यों की ओर जाते दिखे।
इससे पूर्व दिघवारा से छपरा की ओर जा रही एक मालगाड़ी दिघवारा पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद लोगों के हल्ला करने पर चालक ने उक्त ट्रेन को रोक लिया और स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अप ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। बाद में रेलकर्मियों की मदद से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी ट्रेन को जोड़ दिया गया।
जिसके बाद उक्त ट्रेन छपरा की ओर रवाना हो गई। ट्रेन के गुजरने के बाद दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला को खोल दिया गया और सड़क मार्ग से वाहनों का परिचालन शुरू हो सका। रेलवे क्रॉसिंग के लंबी अवधि तक बंद रहने से रेलवे ढाला के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। स्कूली वाहनों पर सवार बच्चों को परेशान देखा गया और अन्य यात्री भी परेशान रहे।