दो दिवसीय चंपारण दौरे के बाद पटना के लिए रवाना हुए गवर्नर, कई क्षेत्रों का भ्रमण कर बिहार को समझने की कोशिश

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Mon, 22 May 2023 05:12:54 PM IST

दो दिवसीय चंपारण दौरे के बाद पटना के लिए रवाना हुए गवर्नर, कई क्षेत्रों का भ्रमण कर बिहार को समझने की कोशिश

- फ़ोटो

BAGAHA: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर अपने दो दिवसीय वाल्मीकिनगर दौरा के बाद सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गये हैं। राज्यपाल ने वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के सभागार में प्रधानमंत्री यक्ष्मा मुक्त भारत ,ग्रामीण आवास योजना, उज्जवला योजना समेत तमाम योजनाओं की समीक्षा की। बिहार में चल रही योजनाओं की गति का भी हाल जाना। 


राज्यपाल वाल्मीकिनगर में पर्यटन के क्षेत्र में चल रहे प्रयास को भी नजदीक से देखने की कोशिश की। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी की तो गंडक नदी में नौका विहार भी किया। दो दिवसीय यात्रा के दौरान राज्यपाल ने कई क्षेत्रों में भ्रमण कर बिहार को समझने की कोशिश की। 


बता दें कि बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर दो दिवसीय चंपारण यात्रा पर थे। बिहार में चल रही सरकारी योजनाओं की हकीकत को जानने के लिए वे वाल्मीकि नगर पहुंचे थे। सरकारी योजनाओं का हाल जानने के लिए वे गांव में भी गये और वहां के लोगों से मिले उनसे बातचीत की और योजनाओं की जानकारी ली।


रविवार को वाल्मीकिनगर में पंचायत राज पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने ग्राउंड जीरो पर जाकर चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि वाल्मिकिनगर में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए वे दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर आए हैं।


मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा था कि वे जनप्रतिनिधियो से मिले हैं। सभी ने अच्छे ठंग से अपने विषय को रखा। पूरी आशा है कि सरकार लोगों की समस्याओं की दिशा में काम करेगी। राज्यपाल ने यह भी कहा था कि मैं बिहार को जानना चाहता हूं अफसरों से यह पता नहीं चलेगा। लोगों के बीच जाकर उनसे मिलूंगा उनसे बातचीत करूंगा जिसके बाद यह पता चल पाएगा कि बिहार वास्तव में क्या है?