फिर से जनवरी में दो दिनों के लिए बैंकों में लटकेगा ताला, बैंक यूनियन ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

फिर से जनवरी में दो दिनों के लिए बैंकों में लटकेगा ताला, बैंक यूनियन ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

PATNA : बैंक यूनियनों ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव मंजूर नहीं होने पर दो दिनों के लिए हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है. 31 जनवरी और 1 फरवरी को देश भरके सभी सरकारी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. 

इस दौरान बैंकों में ताला लटका रहेगा और सभी कामकाज प्रभावीत होंगे. इसके साथ ही बैंक यूनियन ने कहा है कि उनकी मांग नहीं माने जाने पर मार्च में 11 से 13 तक तीन दिन के लिए हड़ताल पर जाएगें. 

इसके बाद भी सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो सभी बैंककर्मी 1अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. बैंक यूनियनों की मांग है कि वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए और बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो, साथ ही एनपीएस को खत्म किया जाए. रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर रखा जाए तथा कांट्रैक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन लागू हो.