दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक शिक्षक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक शिक्षक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

ARA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की सड़क हादसे में जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकल कर सामने आया है। जहां आरा जिला के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर वैष्णव सेवा धाम आश्रम के समीप दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में एक किशोरी भी है, जो मौत से जूझ रही है। 


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार सिंह के पुत्र मृत्यंजय कुमार के रूप में की गई है। जो पेशे से सरकारी शिक्षक थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सकड्डी-संदेश पथ को जाम कर दिया।  इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मियों को अस्पताल भेजवाया। 


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो लोग चांदी से संदेश की ओर आ रहे थे। लोगों ने बताया कि जा रहे बाइक की गति बहुत तेज थी। इसी बीच लोदीपुर वैष्णव सेवा धाम आश्रम के सामने स्थित एक फोटो स्टेट दुकान से फोटो स्टेट कराकर एक बाइक सवार एक किशोरी को बैठाकर जैसे ही दुकान से सड़क पर आया वैसे ही चांदी की ओर से तेज गति से संदेश की ओर जा रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।