SASARAM : सासाराम जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. दो अलग-अलग इलाके में अपराधियों ने हत्या कर दहशत का माहौल बना दिया है. पहले मामला नगर थाना क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ले का है जहां आपसी रंजिश में 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया टोला गांव का है जहां एक 32 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला को तीन गोली मारी गई. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. डॉक्टरों ने बताया कि महिला को तीन गोली लगी थी और अस्पताल लाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई थी.
इधर नगर थाना पुलिस और मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर हत्या के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.