कोरोना वार्ड में तैनात बिहार के 2 डॉक्टर निकले पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों का कर रहे थे इलाज

कोरोना वार्ड में तैनात बिहार के 2 डॉक्टर निकले पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों का कर रहे थे इलाज

DARBHANGA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है, लगातार कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी कोरोना के शिकार हो रहे है. 

डीएमसीएच के दो डॉक्टर पॉजिटिव

दरभंगा डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में कई डॉक्टर तैनात है. इसमें से कई डॉक्टरों की टेस्ट कराई गई. जिसमें से दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकल गए. जिसके साथी डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया. डॉक्टरों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. दोनों डॉक्टर संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे. 

संपर्क में आने वाले लोगों का लिया जा रहा सैंपल

दोनों डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले डॉक्टर और स्टाफ का सैंपल भी लिया जा रहा है. दोनों डॉक्टरों की रिपोर्ट शनिवार को आई थी. इसके साथ ही दरभंगा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 92 हो गई है. बता दें कि किशनगंज में भी कल एक सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकल गए. जिससे हड़कंप मच गया. डॉक्टर को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.