DTO ऑफिस में DM साहब ने की छापेमारी, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले एक दलाल को पकड़ा

DTO ऑफिस में DM साहब ने की छापेमारी, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले एक दलाल को पकड़ा

GOPALGAL : भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार कोशिश में जुटे रहते हैं. अवैध तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की शिकायत मिलने पर डीएम ने खुद छापेमारी की है. जिलाधिकारी ने खुद डीटीओ ऑफिस में छापेमारी कर एक दलाल को पकड़ा है. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया. 


घटना गोपालगंज जिले की है. जहां डीटीओ ऑफिस में अवैध वसूली कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी खुद इसकी जांच करने पहुंचे. गोपालगंज जिलाधिकारी अरशद अजीज ने डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस में छापेमारी कर एक शख्स को अरेस्ट किया. जो पैसे लेकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया करता था. 



गोपालगंज जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि उन्हें लगातार इस तरह की घटना की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद वो खुद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने पहुंचे. जहां उन्होंने एक ऐसे शख्स को अरेस्ट किया. उसके पास से हजारों रुपये और कई ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किये गए. उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस को आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.