डीएम को हुआ कोरोना, एक और अफसर की रिपोर्ट पॉजिटिव

डीएम को हुआ कोरोना, एक और अफसर की रिपोर्ट पॉजिटिव

SIWAN :  बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है.कोरोना वायरस से जुड़ी हुई इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में एक और जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके आलावा एक डॉक्टर और अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे हड़कंप मच गया है.


जिलाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है. इनके साथ सदर अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार और बाल संरक्षण अधिकारी अनिमेश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तीनों अधिकारियों को होम आइसोलेशन में रखने की बात सामने आ रही है. घर पर ही इनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही हाल के दिनों में इन अधिकारियों के संपर्क में आने वाले लोगों से भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है.


सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय की तबीयत थोड़ी ख़राब थी. उनकी स्वाब कोरोना जांच के लिए लिया गया था. जांच रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सीवान के सिविल सर्जन ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है कि डीएम, डाक्टर और बाल संरक्षण अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सीवान में अब तक लगभग 3000 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 2678 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है. जिले में अभी भी सैकड़ों केस एक्टिव हैं.


उधर दिन सोमवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है.बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2267 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 19 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,19,572 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है.


सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 90,024 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 3187161 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,19,572 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 87.70 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 18343 एक्टिव केस मौजूद हैं.