मुंगेर में डीएलएड की परीक्षा में खुलेआम चल रही चीटिंग, सवाल पूछने पर DEO ने मीडिया एंट्री बैन की

मुंगेर में डीएलएड की परीक्षा में खुलेआम चल रही चीटिंग, सवाल पूछने पर DEO ने मीडिया एंट्री बैन की

MUNGER: मुंगेर में डीएलएड की परीक्षा में खुलेआम नकल चल रहा है. एग्जामिनेशन हॉल में परीक्षार्थी बेरोक-टोक चीटिंग कर रहे हैं. मुंगेर के बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय, मॉडल स्कूल, टाउन हाई स्कूल में डीएलएड की परीक्षा चल रही है. इन सेंटर्स पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने का दावा शिक्षा विभाग ने किया है. लेकिन सेंटर पर एग्जाम कैसे कंडक्ट कराये जा रहे हैं, ये आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं. एग्जामिनेशन सेंटर पर परीक्षा देने आये परीक्षार्थी बेंच पर पेपर रखकर खुलेआम लिख रहे हैं. चीटिंग कर रहे छात्र बेफिक्र होकर ऐसे नकल कर रहे हैं जैसे उन्हें किसी का कोई डर ही ना हो. सेंटर में खुलेआम हो रही चीटिंग पर जब डीईओ साहेब से सवाल पूछा गया तो उन्होंने उल्टा सेंटर में मीडिया की एंट्री को ही बैन कर दिया. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट