Bihar Crime: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, धंधेबाजों ने कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ा, कब्र से देसी महुआ बरामद Bihar News: पूर्णिया में 8 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश शोभा यात्रा में महापौर विभा कुमारी हुईं शामिल Bihar Crime News: दरभंगा में मानवता शर्मसार, 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधेड़ ने किया गंदा काम, हालत नाजुक JEE मेंस का रिजल्ट जारी: OMEGA STUDY CENTRE के नितेश आनंद ने 99.94 पर्सेंटाइल लाकर बिहार का नाम किया रोशन Bihar News:आकाश इंस्टीट्यूट पटना ने एक बार फिर से क्लासी सेशन (मेन्स) सत्र-1 में टॉपर बनाकर लेगेसी को जारी रखा Bihar News: वेलेंटाइन वीक के Hug Day पर प्रेमिका को गले लगाना पड़ गया महंगा, लड़की के घरवालों ने पहले बंधक बनाया फिर कर दी पिटाई Bihar News: बेलगाम ट्रक ने एक साथ 3 वाहनों को मारी टक्कर, स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल Bihar News: पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, लाखों मुर्गियां जलकर राख Bihar News: ये शातिर नेता राकेश सिंह कौन है ? BJP का पूर्व विधायक बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को दे रहा झांसा, चिट्ठी देखकर बिहार भाजपा भी हैरान है... Bihar Crime News: कब पूरी होगी पटना पुलिस की जांच..? देरी से पीड़ित डीलर का टूट रहा सब्र का बांध, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने दिया है बड़ा धोखा
15-Sep-2024 08:55 PM
DESK: खुशी के हर मौके पर अब डीजे बजाया जाता है। बिना इसके कोई भी कार्यक्रम लोगों को अधूरा लगता है। इसलिए शादी का मौका हो या फिर इंगेजमेंट या बर्थ डे या फिर कोई अन्य आयोजन हरेक मौके पर डीजे की उपस्थिति देखी जाती है। लेकिन तेज साउंड के कारण कभी-कभी यह लोगों को नुकसान भी पहुंचाता है इसके बावजूद इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से लोग करते हैं।
हालांकि इससे साउंड प्रदूषण भी होता है जिससे बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ बीमार लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीजे की तेज साउंड के कारण एक व्यक्ति का ब्रेन हेमरेज हो गया। उसके सिर का नस फट गया और खून का थक्का जमने से उसकी हालत गंभीर हो गयी। घटना छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की है जहां आनन-फानन में मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
मरीज की पहचान बलरामपुर के सनावल निवासी 40 वर्षीय संजय जायसवाल के रूप में हुई है। मरीज के परिजनों ने बताया कि संजय डीजे भाड़े पर चलाता है। जिस दिन उसे उल्टी और चक्कर आने के बाद ब्रेन हेमरेज हुआ। उस दिन उसने एक कार्यक्रम में डीजे बजाया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि डीजे की तेज आवाज के चलते ब्रेन हेमरेज हुआ। वही इयर नोज थ्रोट (ENT) विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने जब सीटी स्कैन कराया तो पता चला कि सिर के पिछले हिस्से की नस फटने से ब्लड क्लॉटिंग हो गया।
उन्होंने बताया कि संजय जासवाल को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। उन्हें ना तो सुगर था ना बीपी की शिकायत ही थी। अस्पताल में ब्लड प्रेशर नॉर्मल मिला था। उन्होंने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है। जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कि शादी विवाह और धार्मिक अवसरों पर जिस तरह से डीजे का प्रचलन बढ़ा है ये कही ना कही लोगों को नुकसान पहुंचाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति 70 डेसीबल ध्वनि की तीव्रता झेल सकता है। जबकि डीजे में 150 डेसीबल से ज्यादा ध्वनि की तीव्रता होती है 70 डेसीबल से ज्यादा साउंड होने पर यह कान और दिमाग के लिए खतरनाक साबित होता है।
वही छत्तीसगढ़ में ध्वनि यंत्रों के लिए बनाए गए नियमों के बाद जिले में बिना अनुमति के डीजे बजाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। अनुमति लेने के बाद कम आवाज में डीजे चलाने को कहा कहा गया है। इस आदेश के बाद डीजे संचालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल कानफोडू डीजे के पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद संचालकों में खलबली मची हुई है। जिसके बाद अब नए नियम लागू कर दिए हैं। वहीं लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।