मातम में बदली शादी की खुशियां: बारात में शामिल डीजे गाड़ी सड़क किनारे पलटी, हादसे में दो बच्चों की मौत

मातम में बदली शादी की खुशियां: बारात में शामिल डीजे गाड़ी सड़क किनारे पलटी, हादसे में दो बच्चों की मौत

BANKA: बांका में शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। शादी समारोह में डीजे की धुन पर डांस कर रहे दो बच्चों की डीजे गाड़ी पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बांका थाना क्षेत्र के शंकरपुर की है।


हादसे के शिकार हुए दोनों बच्चे बाराहाट थाना क्षेत्र के चपरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उमेश पासवान का 15 वर्षीय बेटा ओम कुमार और पवन हरिजन का 14 साल का बेटा दीपक कुमार शादी समारोह में डीजे वाहन पर मजदूरी का काम करते थे। रजौन थाना क्षेत्र से एक बारात शंकरपुर के पास आई थी। शनिवार की रात करीब एक बजे बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे, तभी पुलिस आ गई।


लोकसभा चुनाव के कारण डीजे पर रोक को लेकर पुलिस को देखते ही डीजे गाड़ी चला रहा ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा। भागने के दौरान डीजे गाड़ी अनियंत्रित होकर शंकरपुर कांटा के पास सड़क किनारे नाले में पलट गई। हादसे के वक्त कुछ बच्चे डीजे गाड़ी पर सवार थे। जिसमें से दो बच्चे डीजे गाड़ी के नीचे दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


इस घटना के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद डीजे गाड़ी चला रहे ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी के साथ डीजे को भी जब्त कर लिया और दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।