दिवाली में सस्ते हो सकते हैं टू-व्हीलर के दाम, वित्त मंत्री के बयान से बढ़ी उम्मीद

दिवाली में सस्ते हो सकते हैं टू-व्हीलर के दाम, वित्त मंत्री के बयान से बढ़ी उम्मीद

DESK : आने वाले दिनों में टू-व्हीलर के दाम में कमी आ सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसके संकेत खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया  है. दरअसल आम आदमी की सवारी कही जाने वाली टू-व्हीलर वेहिकिलस पर अब तक लग्जरी गाड़ियों के हिसाब से GST की वसूली होती थी. लेकिन अब इस पर GST घटने की संभावना है.

अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले त्योहारी सीजन से पहले जीएसटी दरों में संशोधन हो सकता है. जीएसटी दर में संशोधन के मामले पर अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जायेगा. ये बैठक 19 सितंबर को होने वाली है. फ़िलहाल टू-व्हीलर वेहिकिलस पर 28 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू है. जीएसटी दर को कम करने के लिए देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने पिछले साल सरकार से अपील की थी. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडस्ट्री के इस सुझाव के बाद अपने बयान में इस बात के संकेत दिए हैं. GST घटाने के सुझाव पर वित्त मंत्री ने कहा, 'ये वास्तव में एक अच्छा सुझाव है, इसे GST काउंसिल की बैठक में उठाया जाएगा, क्योंकि टू-व्हीलर न तो विलासिता की चीज है और न ही अहितकारी सामान है.' इस वक्त टू-व्हीलर पर 28 परसेंट GST लगता है. वित्त मंत्री ने ये बातें इंडस्ट्री संगठन CII के साथ एक बातचीत के दौरान कही है. 

उद्योग संगठन CII की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरोसा दिया कि इंडस्ट्री की ओर से दिया गया ये एक बेहतर सुझाव है, इसलिए टू-व्हीलर की GST दरों में बदलाव पर विचार किया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो फेस्टिव सीजन में टू-व्हीलर्स की मांग बढ़ेगी और बिक्री में इजाफा भी देखने को मिल सकता है. फिलहाल लॉकडाउन और कोरोना वायरस संकट की वजह से टू-व्हीलर्स की बिक्री ठप पड़ी है.