PATNA : राजधानी पटना सहित देश भर में आज दिवाली की धूम देखी जा रही है। लक्ष्मी पूजा और रोशनी के इस त्योहार के लिए लोग बीती देर रात तक खरीदारी करते रहे। दिवाली को लेकर लोगों का उत्साह इस बात से समझा जा सकता है कि पटना में पटाखों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। शनिवार की देर शाम तक बाजार से अच्छे ब्रांड के पटाखे आउट ऑफ मार्केट हो चुके थे।
पटना के स्टेशन रोड, फ्रेजर रोड, आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक के इलाके में देर रात तक दुकानें खुली नहीं और लोग खरीदारी करते रहे। लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ पटना वीमेंस कॉलेज से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक देखी जहां दिवाली की सजावट वाली सामानों का बाजार लगा हुआ था।
उधर मौसम विभाग ने दिवाली को लेकर एक अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना में दिवाली पर बारिश की उम्मीद नहीं है।