1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 30 Jun 2019 12:48:50 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : मानसून के दस्तक देते ही बिहार के कई इलाकों में इसका असर दिखाई देने लगा है, जिले में लालबकैया नदी उफान पर है. बैरगनिया फुलवरिया घाट बना डायवर्सन बाढ़ के तेज बहाव से शनिवार की देर रात ध्वस्त हो गया, जिसके कारण सीतामढ़ी और बैरगनिया का पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क टूट गया है. बताया जाता है कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद लालबकैया नदी में शनिवार की देर रात अचानक आई पानी की तेज बहाव से सीतामढ़ी बैरगनिया को पूर्वी चंपारण से जोड़ने वाला डायवर्सन ध्वस्त हो गया. सड़क मार्ग से संपर्क टूट जाने के कारण फुलवरिया घाट पर नाव का परिचालन शुरू हो गया है. पर स्थानिय लोग परेशान हैं. क्यूंकि घाट पर अबतक हुई कई नाव दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. सीतामढ़़ी से सौरभ की रिपोर्ट