PATNA CITY: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मालसलामी स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व. ओ.पी. शाह के आवास पर पहुंचे जहां उनके परिवारवालों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि 04 मई 2021 को कोरोना से संक्रमित होने के कारण ओपी शाह का निधन हो गया था। आज उनके आवास पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर उनका हिम्मत बढ़ाया।
गौरतलब है कि स्व.ओपी शाह बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष थे। वे एक समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते थे जो हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। जब कोरोना की पहली लहर से लोग जुझ रहे थे तब पटना सिटी के हर घर में आटा और जरूरी खाद्य सामग्रियों का वितरण ओपी शाह ने कराया था। दूसरी लहर में वे खुद कोरोना की चपेट में आ गये और इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित होने के कारण उनकी मौत हो गयी थी।