MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
1st Bihar Published by: sunidhi Updated Mon, 12 Dec 2022 12:39:00 PM IST
DESK : दिशा पाटनी आये दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद मॉडल एलेक्जेंडर एलेक्स (Aleksandar Alex Ili) को डेट करने को ले कर सुर्खियों में हैं. दिशा को बीते काफी दिनों से अलग-अलग जगह पर एलेक्स के साथ स्पॉट किया जा रहा है. कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश में भी दोनों एक साथ पहुंचे थे. इस वजह से दिशा और एलेक्स के डेटिंग की खबरों को और हवा मिल रही है. अब दिशा के कथित बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए डेटिंग की ख़बरों पर अपनी सफाई दी है.
एलेक्जेंडर एलेक्स ने दिशा को डेट करने की बात से साफ़ इंकार करते हुए कहा है की वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. डेटिंग की ख़बरों को महज अफवाह बताते हुए एलेक्स ने कहा की दिशा से उनकी मुलाकात तब हुई थी जब वो दोनों एक ही एजेंसी की लिए काम किया करते थे. फिटनेस और अन्य चीज़ों में एक दूसरे से सोच मिलने की वजह से दोनों की दोस्ती हुई और बॉन्डिंग काफी मजबूत हो गयी. एलेक्स ने ये भी कहा की 2015 में वो और दिशा शेम अप्पार्टमेन्ट शेयर किया करते थे. वो दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे को जब भी जरुरत होती है वो मौजूद होते हैं.
दिशा पाटनी की अपने लाइफ में अहमियत बताते हुए एलेक्स ने कहा कि वो उनके लिए परिवार जैसी हैं और जब भी दोनों बुरे वक्त से गुजर रहे होते हैं तो वह एक-दूसरे का साथ देते हैं. उन्होंने कहा, "मैं देख रहा हूं कि मेरे और दिशा के रिश्ते को लेकर अफवाह पिछले कई हफ्तों से उड़ रही है, लेकिन बात यह है कि हम जानते हैं कि सच्चाई क्या है. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर लोगों को जरूरत क्या है यह पता लगाने कि दो लोगों के बीच चल क्या रहा है? आखिर वे दूसरों को उनके मन मुताबिक जीने के लिए छोड़ क्यों नहीं देतें? हमें इन बातों पर सिर्फ हंसी आती है."
एलेक्स ने टाइगर और दिशा के ब्रेकअप की ख़बरों से अपना पल्ला झड़ते हुई कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. एलेक्स ने कहा की किसी के रिश्ते पर बोलने वाले वो कौन होते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की टाइगर और दिशा दोनों ही उनके अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ में वक़्त भी बीताते हैं.
आपको बता दें, दिशा और टाइगर 2016 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. 6 सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों की राहें अब अलग हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिशा और टाइगर शादी को ले कर अलग हुए हैं. जहाँ दिशा शादी करना चाहती थी वहीँ टाइगर को कुछ वक़्त चाहिए था.
दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक़्त उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. साउथ सुपरस्टार सूर्या संग फिल्म सूर्या 42 में दिशा नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ दिशा करण जौहर की फिल्म योद्धा में भी नजर आएँगी. योद्धा 11 नवंबर 2022 को रिलीज होनी है. इन दो फिल्मों के साथ-साथ दिशा के पास प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट भी हैं.