DARBHNGA : दरभंगा में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है.
ताजा मामला जिले के एपीएम थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े जेडीयू नेता का अपहरण कर लिया है. जेडीयू नेता को गाड़ी सहित अगवा किया गया है.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवा जदयू के जिला महासचिव सह ठीकेदार मो सैफ उर्फ मुन्ना अपने भाई के साथ जा रहे थे. तभी अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई और हथियार के बल पर भाई को नीचे उतार दिया और जेडीयू नेता को गाड़ी सहित अगवा कर लिया. जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया. नेता के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. अपरहण की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.