दिल्ली से तेजस्वी यादव की वापसी, पटना में CM नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा

दिल्ली से तेजस्वी यादव की वापसी, पटना में CM नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा

PATNA: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं। पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिय़ा है। तेजस्वी दिल्ली में धुंआधार चुनाव प्रचार के बाद आज पटना लौटे हैं।


तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था लेकिन बिहार को इस बजट में क्या मिला ।नीतीश कुमार बताए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला आखिर क्यों धन्यवाद नीतीश जी ने किया।क्या बिहार में किसी प्रकार का कोई शुगर मिल या कोई कारखाना खोले जाने की बात की गई बजट में इस बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश जी ने कहा था कि वह पयालन रोकेंगे लेकिन आप को सत्ता में आते ही पलायन काफी बढ़ गया।किस मुह से बिहार के मुख्यमंत्री पूर्वांचलिए भाई से वोट मांगने का काम कर रहे है। उन्होनें कहा कि आज कई लोग हमसे जहाज में मिले जो बोल रहे थे कि हमको यही रोजगार मिल जाएगा तो हम बाहर क्यो जाएंगे। 2005 से पलायन का आंकड़ा हद से पार हुआ है।


वहीं राहुल गांधी के डंडे से मारने  वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि चुनाव परिणाम का लोगों को इन्तजार करना चाहिए।झारखंड में सब को पता है कि डंडा किस पर पड़ा है।लोग हरियाणा चुनाव में भी इसी तरह कह रहे थे लेकिन जब परिणाम आया तो रिजल्ट कुछ और हुआ ।इस तरह की बात नही करना चाहिए लाठी डंडा की बात नही बल्कि कलम की बात करनी चाहिए।


पटना सफाई कर्मियों के हड़ताल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सवाल का जबाब तो सरकार में बैठे लोग ही देंगे कि आखिर क्यों यह नौबत आई।स्वच्छ भारत अभियान तो केवल फोटो खिंचवाने का कार्यकम है।यह लोग सिर्फ फ़ोटो खिंचवाने चले जाते हैं जबकि हकीकत यह है कि पटना का कोई गली मुहल्ला नहीं है जहां गंदगी नही है।इनके नजर में तो गंदगी गरीब लोग है।