दिल्ली में RJD ने ऐसे ही खड़े कर दिये उम्मीदवार, रघुवंश बोले- पार्टी की तैयारी से अभी भी संतुष्ट नहीं

दिल्ली में RJD ने ऐसे ही खड़े कर दिये उम्मीदवार, रघुवंश बोले- पार्टी की तैयारी से अभी भी संतुष्ट नहीं

PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने बिना किसी जनाधार के ही उम्मीदवार खड़े कर दिए। यह कहना है पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि दिल्ली चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों को ऐसे ही खड़ा कर दिया गया था। लेकिन असल मुकाबला बिहार में होना है।


पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक से निकले रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर पार्टी की प्लानिंग पर सवाल उठाए हैं। रघुवंश सिंह ने कहा है कि जब तक बूथ स्तर पर संघर्ष का कार्यक्रम घोषित नहीं होता वह पार्टी की तैयारी से संतुष्ट नहीं हो सकते।


वहीं राबड़ी आवास के बाहर हुए हंगामे पर उन्होनें कन्नी काट ली। उन्होनें कहा कि दिल्ली में सबका सफाया हो गया है  अब बिहार की बारी है।वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश भर के सभी पार्टियों के लिए दिल्ली का चुनाव संदेश है ।दिल्ली की महान जनता ने एकजुटता का परिचय दे दिया है। उन्होनें कहा  सभी के लिए मैसेज है कि सत्तापक्ष के लोगों के लिए मैसेज है कि तानाशाही नहीं चलेगी और विपक्ष के नेताओं के लिए संदेश है कि अब बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो जाना है। वहीं रघुवंश सिंह ने लालू के समधी चंद्रिका यादव के बागी तेवर पर कहा कि अगर वे पार्टी छोड़ते हैं तो पार्टी का बड़ा नुकसान होगा।