DELHI: दिल्ली हिंसा के बाद तेजी से सामान्य हो रही स्थिति के बीच दिल्ली मेट्रो से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर आपत्तिजन नारा लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में छह युवकों को हिरासत में लिया है।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर आपत्तिजनक नारा 'देश के गद्दारों को गोली मारो सालों' लगा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली चुनाव के दौरान केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने ये आपत्तिजन नारा लगाया था जिसके बाद इलेक्शन कमीशन ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी।
इधर दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हिंसा के मद्देनजर व्हाट्सऐप पर बहुत सारी नफरत फैलाने वाली सामग्री प्रसारित हो रही है। यदि किसी को ऐसी कोई सामग्री मिलती है, तो उसे तुरंत दिल्ली सरकार के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए। दिल्ली सरकार ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है जिस पर ऐसी शिकायतें की जा सकती हैं।