DELHI : दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है दिल्ली हाईकोर्ट ने भड़काऊ बयान देने वाले बीजेपी नेताओं का वीडियो देखा है ।कोर्ट में बीजेपी नेता कपिल शर्मा परवेश साहिब सिंह वर्मा और अनुराग ठाकुर का वीडियो दिखाया गया है। भड़काऊ बयान वाले वीडियो को देखने के बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि आखिर दिल्ली पुलिस को भड़काऊ बयान देने वाले इन नेताओं का वीडियो क्यों नजर नहीं आया।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से हाईकोर्ट में या जानकारी दी गई है कि हालात अब नियंत्रण में है लेकिन कपिल शर्मा का वीडियो देखने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट गंभीर है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में शाहीनबाग मामले की सुनवाई के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा का मामला भी उठा था लेकिन कोर्ट ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा है कि हालात दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इस मामले को वह विस्तृत नहीं बनाना चाहते। दिल्ली में हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट देख रहा है लिहाजा इस मामले पर तर्क नहीं देना चाहता। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि दिल्ली पुलिस लगातार हिंसा पर काबू पाने की कोशिश कर रही है ऐसे में कोई भी टिप्पणी पुलिस का मनोबल गिरा सकता है।