दिल्ली चुनाव में 62 फीसदी हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा

दिल्ली चुनाव में 62 फीसदी हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा

DELHI : दिल्ली चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का आंकड़ा जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने आंकड़ा जारी करते हुए जानकारी दी है कि दिल्ली चुनाव में 62.59 फीसदी वोटिंग हुई है। बता दें कि  वोटिंग का आंकड़ा नहीं जारी करने पर AAP ने आज खूब हो हल्ला मचाया था।


चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार दो फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है।दिल्ली चुनाव में सबसे अधिक मतदान 71.6 प्रतिशत बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम मतदान दिल्ली छावनी में 45.4 प्रतिशत दर्ज किया गया।


वहीं आप के आरोपों पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि दिल्ली में रात तक वोटिंग जारी थी और देर रात तक डेटा इकट्ठा किया जा रहा था। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आंकड़ों के जारी होने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?