1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 02:26:40 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दरअसल ऐसा कह कर उन्होनें पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
केजरीवाल ने पाकिस्तान मंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।
नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता। https://t.co/E2Rl65nWSK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2020
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार पाकिस्तान के नाम आ रहा है। पाकिस्तान के मंत्री फव्वाद चौधरी के द्वारा पीएम मोदी पर की गयी तल्ख टिप्पणी के बाद अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान को नसीहत भरे शब्दों में साफ तौर पर कह दिया है कि हमारे घरेलू मसलों में टांग न अड़ाए।