दिल्ली में महाराष्ट्र का सियासी सर्कस, पवार से मिले संजय राउत

दिल्ली में महाराष्ट्र का सियासी सर्कस, पवार से मिले संजय राउत

DELHI : महाराष्ट्र का सियासी सर्कस दिल्ली में शिफ्ट हो गया है। सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली पहुंचने के बाद से महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए धीरे-धीरे कवायद चल रही है। शरद पवार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। 


सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने हालांकि अपने सियासी पत्ते नहीं खोले लेकिन दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी प्रमुख से मिलने पहुंचे। हालांकि पवार से मुलाकात के बाद संजय राउत के तेवर नरम दिखे। सरकार बनाने का दावा करने वाले राउत ने कहा कि जिन्हें सरकार बनाने की जिम्मेवारी है वो जवाबदेही से पीछे भाग रहे। 


शिवसेना अभी भी यह मानकर चल रही है महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए उसकी बात एनसीपी और कांग्रेस से बन जाएगी। सियासी जानकार यह मान रहे हैं कि महाराष्ट्र में किंग मेकर के तौर पर उभरे शरद पवार अपने पत्ते तभी खोलेंगे जब कांग्रेस और शिवसेना के साथ वह फार्मूले पर सहमति बना लेंगे।