पटना: SSP उपेंद्र शर्मा को नोटिस मिलते ही महिला आयोग पहुंचा थानेदार, केस में लापरवाही बरतने का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Feb 2020 09:25:37 AM IST

पटना: SSP उपेंद्र शर्मा को नोटिस मिलते ही महिला आयोग पहुंचा थानेदार, केस में लापरवाही बरतने का आरोप

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में एक पिता पिछले 8 महीने से अपनी लापता बेटी की तलाश कर रहा है. दीघा थाने का चक्कर लगाते-लगाते पिता थक गया लेकिन पुलिस वालों ने कोई कार्रवाई नहीं की. आखिरकार पिता अपनी गुहार लेकर महिला आयोग पहुंचा. 


पीड़ित पिता ने बिहार राज्य महिला आयोग में इंसाफ की गुहार लगाई. दरअसल मनेर के रहने वाले शख्स की बेटी ने 27 फरवरी साल 2018 को दीघा के बालूपर निवासी कमलेश के साथ लव मैरेज की थी. कुछ दिन खुशहाली से रहने के बाद बेटी ने 25 फरवरी साल 2019 को अपने पिता को बताया कि उसके पति ने किसी और लड़की से दूसरी शादी कर ली है. पिता जब अपने बेटी के ससुराल पहुंचा तो पता चला कि बेटी वहां नहीं है. जिसके बाद 5 जुलाई 2019 को पिता ने दीघा थाने में बेटी के ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया.  


घटना के 8 महीने बीत जाने के बाद भी दीघा थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित महिला आयोग पहुंचा. आयोग ने व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दीघा थाना पुलिस को तीन बार नोटिस भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद महिला आयोग ने आखिरकार SSP उपेंद्र शर्मा को आयोग में उपस्थित होने का नोटिस भेजा. तब जाकर दीघा थानेदार की नींद खुली और वो महिला आयोग पहुंचकर कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी. 8 महीने बाद भी विवाहिता कहां है पुलिस इसकी जानकारी तक नहीं जुटा सकी है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है इसलिए अब थानेदार के खिलाफ जांच के लिए SSP को लेटर लिखा जाएगा.