DIG मनु महाराज ने 5 दारोगा को किया सस्पेंड, शराब माफिया पर कोताही बरतने पर की कार्रवाई

1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Mar 2021 11:07:32 AM IST

DIG मनु महाराज ने 5 दारोगा को किया सस्पेंड, शराब माफिया पर कोताही बरतने पर की कार्रवाई

- फ़ोटो

SARAN : इस वक़्त की बड़ी खबर सारण जिले से सामने आ रही है जहां DIG मनु महाराज ने छपरा और सीवान में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एक पुलिस पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है. 


सस्पेंड हुए पदाधिकारियों में  सारण जिले के जनता बाजार थाने के एएसआई अशोक कुमार चौधरी, सीवान जिले के गुठनी थाने के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, दरौली थाने के एएसआई विपिन कुमार महतो, शंकर पासवान का नाम शामिल है. वहीं मांझी थाने के सब इंस्पेक्टर राम कुमार रंजन से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.


सस्पेंशन मामले पर DIG मनु महाराज ने कहा कि 2 हजार लीटर से अधिक शराब के मामले की जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी समय से जांच पूरी नहीं कर पाए. अबतक इनके द्वारा शराब माफियाओं पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसलिए काम में परवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं एक पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग 24 घंटे के अंदर  की गई है. 


मनु महाराज का साफ़ तौर पर कहना है कि शराब के मामले में वह किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. वैसे सभी लोगों पर पुलिस की नजर है जो शराब से जुड़े कारोबार में संलिप्त हैं. जिन पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया है वे कांडों का प्रभार दूसरे पदाधिकारी को देंगे.