धोनी ने सीटी बजाकर किया एलान, आ गया हूं क्रिकेट की दुनिया में वापिस !

 धोनी ने सीटी बजाकर किया एलान, आ गया हूं क्रिकेट की दुनिया में वापिस !

DESK: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे है. जैसा की हम जानते है की महेंद्र सिंह धोनी इनदिनों क्रिकेट से दूर है लेकिन उनके फैंस लिए ख़ुशी की खबर है. खबर ये है की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.

सूत्रों की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020 से क्रिकेट की दुनिया में फिर से वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकेट दुनिया के धुरंदर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट भविष्य को लेकर अटकलों का दौर लगभग खत्म हो गया है. बता दें की महेंद्र सिंह धोनी 29 फरवरी को चेन्नई पहुंच जायेंगे। दरअसल (CSK ) यानि चेन्नई सुपर किंग्स का ट्रेनिंग कैंप एक मार्च से शुरू हो रहा है.  

इससे पहले जब महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड में 2019 विश्व कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद से ब्रेक पर गए थे. तो उनके क्रिकेट से सन्यास लेने की खबरें आने लगी थी. जब पिछले साल नवंबर में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी से उनकी वापसी के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था, 'जनवरी तक मत पूछो .'