धीरेंद्र शास्त्री को लेकर फिर गर्म हुए मंत्री तेजप्रताप यादव, कहा - हम खुद सबसे बड़का बाबा, मेरे सामने जो आएगा उसको पाताल तक नाप देंगे

धीरेंद्र शास्त्री को लेकर फिर गर्म हुए मंत्री तेजप्रताप यादव, कहा - हम खुद सबसे बड़का बाबा, मेरे सामने जो आएगा उसको पाताल तक नाप देंगे

PATNA : बागेश्वर धाम वाले महंत पंडित धर्मेंद्र शास्त्री बिहार से वापस जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके नामों की चर्चा बिहार की राजनीति में थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार सरकार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बाबा बागेश्वर को खुलेआम चेतावनी दी है। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि -हम सबसे बड़का बाबा है। हम ऐसे बाबा हैं कि जमीन से लेकर पताल तक नाप देंगे।



दरसअल, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को पटना के ज्ञान भवन में एककार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में विभागीय मंत्री तेजप्रताप यादव भी पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, - देखिए बिहार में  इतने बाबा आए। लेकिन हम बहुत बड़े बाबा हैं। हम ऐसे बाबा हैं कि जमीन से लेकर पाताल तक नाप देंगे। तेज प्रताप ने कहा कि हमारे सामने अगर कोई बाबा खड़ा हो गया तो हम उसको बताएंगे। 



बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि- कृष्ण भगवान ने जंगल में जाकर बांसुरी बजाई, जंगल में जाकर गाय चराए और हमको जंगल डिपार्टमेंट ही न मिला। हम भगवान कृष्ण के भक्त हैं, जरा सोचिए कि जो विभाग हमको मिला है वो कितना अच्छा है। इसमें बहुत सारे स्कोप हैं। सबसे बड़ी चीज है कि आपको पृथ्वी को बचाना है। समझिए ये जिम्मेदारी भगवान के द्वारा मिली है। 


इसके आलावा तेज प्रताप ने कहा कि, विरोधी तो एक हजार लोग हैं जो मजाक उड़ाएंगे कि काम नहीं हो रहा है।  लेकिन, हम लगातार हमलोग काम कर रहे हैं। प्रधान सचिव ने बताया कि- अलग-अलग राज्यों से भी प्रदूषण होता है। जैसे झारखंड हो गया, बंगाल हो गया या यूपी है। हमलोगों को सजग रहना होगा। सारे लोगों को मिलना होगा। एक होना होगा पूरे राज्य को तब जाकर प्रदूषण दूर होगा। हम लोगों का विभाग काम भी कर रहा है।