PATNA : बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी नीतीश सरकार को घेरा है. कुल 8 एजेंडों को लेकर जीतन राम मांझी धरना पर बैठ गए हैं. जीतन राम मांझी अपने पटना स्थित सरकारी आवास में नताओं के साथ धरना पर बैठे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.
बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से आज कुल 8 एजेंडों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जीतन राम मांझी आज नीतीश सरकार को घेरने उतरे हैं, लेकिन इनमें ज्यादातर मुद्दे वही है जिन पर सरकार पहले से काम कर रही है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से कुल 8 सूत्री मांग रखी गई है. जिनमें प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेहतर सुविधा मुहैया कराना, अच्छा भोजन मुहैया कराना, डिग्निटी किट दिया जाना, एक हाजर की आर्थिक मदद दिया जाना समेत अन्य मांग शामिल है. इन सभी मुद्दों पर सरकार पहले ही फैसला लेकर काम कर रही है. बावजूद इसके मांझी कुछ नए मुद्दों के साथ सरकार को घेरने की रणनीति नहीं बना पाए हैं. हालांकि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने सरकार से जवाब जरूर मांगा है. अब देखना होगा कि पुराने मुद्दों के साथ धरने पर बैठे मांझी नीतीश सरकार को लेकर क्या कहते हैं.