JAMUI : जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के पाटजोरी चरका पत्थर इलाके में अज्ञात लोगों ने एक ताड़ी विक्रेता की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्रडीह पंचायत के पिपरा गांव निवासी और ताड़ी विक्रेता 50 वर्षीय श्यामलाल मुर्मू अपने घर से ताड़ी लाने के लिए रंगमटिया गांव की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पाटजोरी स्थित चरका आहार के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने ताड़ी विक्रेता को अपने कब्जे में ले लिया और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.
घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर ताड़ी विक्रेता जब अपने गंतव्य स्थान की ओर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद पता चला कि मृतक का शव चरका पत्थर कच्ची सड़क के सामने फेंका हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि श्याम लाल का गर्दन रेता हुआ शव पड़ा हुआ है. शव के पास ही मृतक की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक, खैनी की चुनौटी, मफलर आदि पड़ा हुआ था.
घटना के बाद परिजनों ने मामले की सूचना चकाई पुलिस को दी. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गहन जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी, बेटे आदि से भी घटना के संबंध में पूछताछ की. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.