JAMUI : जमुई सदर थाना क्षेत्र के खंडसारी गांव से पुलिस ने धनबाद जिले के 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गैंग के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य के धनबाद जिले के 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' गिरोह का सरगना जियाउल उर्फ़ गोपी अपने सहयोगी के साथ जिले के खंडसारी गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
सूचना के बाद एसपी अभियान सुधांशु कुमार, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार की देर रात करीब 1:00 बजे खंडसारी गांव में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान से 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' गिरोह के मोहम्मद शकील, मोहम्मद जियाउल, गोपी मोहम्मद, परवेज अंसारी और मोहम्मद अनवर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है