रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Oct 2021 12:28:54 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : इस वक्त एक बड़ी खबर धनबाद के जज उत्तम आनंद के हत्याकांड से जुड़ी हुई सामने आ रही है. रांची हाईकोर्ट ने इस मामले में देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई को फटकार लगाई है. यहां तक की कोर्ट ने अगली सुनवाई में सीबीआई चीफ को तलब किया है. सीबीआई डायरेक्टर को वीडियों कांफ्रेंसिग के जरिये हाजिर होने का आदेश दिया गया है.
शुक्रवार को रांची उच्च न्यायालय में जज उत्तम आनंद के हत्याकांड मामले में सुनवाई हुई. धनबाद जज डेथ केस की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अब तक इस मामले में हुई जांच से काफी असंतुष्ट दिखे. उन्होंने जांच की प्रगति पर जताई नाराजगी जताई और फटकार लगाते हुए सीबीआई चीफ को तलब किया. एक सप्ताह बाद 29 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई में जज ने सीबीआई निदेशक को उपस्थित रहने को कहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीबीआई के डायरेक्टर इस केस की सुनवाई से जुड़ेंगे.
सीबीआई ने अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट में बताया कि अब तक जिस दिशा में जांच चल रही है, उसमें कई अहम सुराग मिले हैं. हालांकि, हाईकोर्ट ने गुरुवार को भी नाराजगी जताते हुए कहा कि सीबीआई अब तक दो गिरफ्तारियों से आगे नहीं बढ़ सकी है. आपको बता दें कि पिछले महीने भी झारखंड हाईकोर्ट में सीबीआई ने अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट कहा था कि जज को जानबूझकर मारा गया और उनकी जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
आपको बता दें कि इससे पहले जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने ऑटो रिक्शा चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. ये दोनों न्यायिक हिरासत में हैं.
गौरतलब हो कि 49 वर्षीय न्यायाधीश उत्तम आनंद को 28 जुलाई को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास जॉगिंग करते समय एक ऑटो रिक्शा ने धक्का मार दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी.