MUZAFFARPUR : जिले में बेखौफ अपराधियों पर नकेल पाने में विफल रही पुलिस में नई ऊर्जा भरने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे गुरुवार की देर रात मुजफ्फरपुर पहुंचे। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा वह बोचहां थाने भी गए।
दरअसल गुरुवार की सुबह ही अहियापुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या से आक्रोशित लोगों ने अहियापुर में जमकर बवाल काटा था। इसके बाद दरभंगा से वापसी के क्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रात के वक्त अहियापुर पहुंचे। डीजीपी ने थानों में रनिंग रजिस्टर, स्टेशन डायरी आदि का मुआयना भी किया। अपराध की घटनाओं को लेकर पुलिस को नियंत्रण के लिए जरूरी टिप्स भी दिए।
डीजीपी के साथ मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयकांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, एएसपी अभियान और नगर डीएसपी राम नरेश पासवान के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। डीजीपी ने थाने में आपराधिक वारदात के मामलों में रखे गए आरोपियों से पूछताछ भी की। आज रात के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए रवाना हो गए।