सरस्वती पूजा पर मां शारदे की शरण में पहुंचे DGP, मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Thu, 30 Jan 2020 11:39:15 AM IST

सरस्वती पूजा पर मां शारदे की शरण में पहुंचे  DGP, मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

- फ़ोटो

PATNA: विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आज पूरे देश में हो रही है. बिहार के सभी जिलों में सरस्वती पूजा की खास रौनक देखी जा रही है. पटना के कई मोहल्लों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है. सुबह से ही मां की भक्ति में लोग लीन हैं. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी पटना के दलदली स्थित मंदिर पहुंचे.


डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मां सरस्वती के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया. सरस्वती पूजा को लेकर स्कूली बच्चों में खासा उस्साह है. कई स्कूलों में भी मां शारदे की पूजा-अर्चना की जा रही है. मां की उपासना को लेकर पटना के सभी छोट-बड़े शिक्षण संस्थानों में पूजा-अर्चना की तैयारी की गई है.


कोचिंग संस्थानों के साथ गली-मोहल्लों में भी मां की मूर्ति स्थापित करके पूजा की जा रही है. वसंत पंचमी पर छात्र बेहद उत्साहित हैं. मां शारदे विद्या की देवी मानी जाती हैं, लिहाजा छात्र-छात्राएं पूरी लगन से मां की आराधना कर रहे हैं.