SUPAUL: सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय अचानक थाना के निरीक्षण को पहुंचे हैं। डीजीपी के पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया। अचानक डीजीपी को सामने खड़ा देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।
अपनी छापेमार शैली वाली औचक निरीक्षण के लिए मशहूर हो चुके बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय आज अचानक सुपौल के सदर थाना पहुंच गए। सदर थाना में पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया। अस्त-वयस्त पुलिसवालों के डीजीपी को साक्षात सामने खड़ा देख पुलिस वालों के होश उड़ गए।हालांकि थाने पर पहुंच कर डीजीपी वहां फ्रेंडली दिखे। उन्होनें वहां मौजूद तमाम पुलिसवालों से पूछताछ की। उन्होनें वहां लंबित केसों के सिलसिले में पूछताछ की है। पुलिसवालों को उन्होनें टास्क भी दिए।
डीजीपी ने साफ शब्दों में कहा कि अपराधियों को पकड़ना ही होगा। डीजीपी ने थानाध्यक्षों को जमीनी विवाद में नहीं उलझने के साथ- साथ महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने शराब की बिक्री पर भी लगाम लगाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी कार्य को लेकर ईमानदारी बरतें।
बता दें कि इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने आज ही सुबह-सुबह लगभग आठ बजकर पच्चीस मिनट पर पूर्णिया पहुंच कर तीन थानों का औचक निरीक्षण किया। डीजीपी ने मुफसिल, सदर और जलालगढ़ थाने का निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष से गम्भीर आपराधिक घटनाओं में कार्रवाई की जानकारी ली।