कोरोना संकट के कारण CM नीतीश की यात्रा खटाई में, लेकिन DGP गुप्तेश्वर पाण्डेय फील्ड में नजर आएंगे

कोरोना संकट के कारण CM नीतीश की यात्रा खटाई में, लेकिन DGP गुप्तेश्वर पाण्डेय फील्ड में नजर आएंगे

PATNA : कोरोना संकट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही अपने सारे दौरे रद्द कर दिया हो लेकिन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय कोरोना काल दौरान भी फील्ड में नजर आएंगे। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अब बिहार के सभी जिलों में जाकर फील्ड वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है। 


गुप्तेश्वर पाण्डेय अगले हफ्ते से सीमांचल से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। डीजीपी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह बिहार में शराबबंदी अभियान की समीक्षा के साथ-साथ क्राइम कंट्रोल और बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसके लिए दौरे पर निकलेंगे इसकी शुरुआत सीमांचल से करेंगे।


डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि वह अपनी इस यात्रा के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ भी संवाद करेंगे। डीजीपी ने अपनी यात्रा की तारीख तो नहीं बताई है लेकिन अगले हफ्ते इसके शुरू होने की संभावना व्यक्त की है। आपको बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे उन्हीं एजेंडों को लेकर यात्रा पर निकलने वाले हैं जो नीतीश सरकार के प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं। सूबे में शराबबंदी को सफल बनाना और लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त रखना डीजीपी के कार्यक्रम का हिस्सा है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन अब तक को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा का कार्यक्रम नहीं बनाया है जेडीयू से जुड़े सूत्रों की मानें तो अगर कोरोना का खतरा नहीं होता तो अब तक नीतीश कुमार बिहार की यात्रा पर निकल चुके होते। लेकिन उनकी यात्रा पर ग्रहण लगने के बाद अब डीजीपी फील्ड में एक्शन लेते नजर आएंगे।