सूबे में थम नहीं रहा अपराध, डीजीपी साहब मन्नत मांगने पहुंचे जहानाबाद, सावन के महीने में की बाबा भोले की पूजा

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 21 Jul 2019 05:03:46 PM IST

सूबे में थम नहीं रहा अपराध, डीजीपी साहब मन्नत मांगने पहुंचे जहानाबाद, सावन के महीने में की बाबा भोले की पूजा

- फ़ोटो

JAHANABAD: सूबे में अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लॉ एंड ऑर्डर को सही करने को लेकर खुद एक्टिव हैं. जिलों का दौरा कर वो खुद पुलिस अधिकारियों की सुस्ती पर सख्ती बरत रहे हैं. इस बीच डीजीपी पहुंचे हैं जहानाबाद जहां वो वनाबर पहाड़ियों के बीच बाबा भोले के मंदिर जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. हालांकि सावन के महीने में आम तौर पर लोग भोलेनाथ के मंदिर जाकर उनपर जल चढ़ाते हैं और मन्नते मांगते हैं. डीजीपी का दौरा भी एक धार्मिक दौरा हो सकता है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि डीजीपी साहब की सख्ती के बाद भी सूबे में कानून व्यवस्था की हालत में ज्यादा सुधार नहीं है. ऐसे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भोलेनाथ से यह मन्नत भी मांगी होगी की किसी तरह राज्य में कानून व्यवस्था की हालत में सुधार हो जाए. डीजीपी के साथ तीस से चालीस लोगों का दल भी जहानाबाद पहुंचा जहां उन्होंने एक साथ मिलकर मंदिर में पूजा अर्चना की.