गुप्तेश्वर पांडेय बोले-मेरी चेतावनी से डर कर बिहार नहीं आया विकास दुबे, DGP ने मध्यप्रदेश पुलिस को दी बधाई

गुप्तेश्वर पांडेय बोले-मेरी चेतावनी से डर कर बिहार नहीं आया विकास दुबे, DGP ने मध्यप्रदेश पुलिस को दी बधाई

PATNA: उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई दी है. बिहार के डीजीपी ने कहा है कि उन्होंने पहले ही विकास दुबे को चेतावनी दे दी थी. इसलिए उसके भाग कर बिहार आने की संभावना ही नहीं थी.

क्या बोले गुप्तेश्वर पांडेय

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा“विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए मैं मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं और सेल्यूट करता हूं. बिहार की पुलिस भी अलर्ट पर थी. अगर विकास दुबे बिहार का रूख करता तो निश्चित तौर पर हमारी गिरफ्त में होता. विकास दुबे बिहार इसलिए नहीं आया क्योंकि मैंने पहले ही कहा था कि अगर वह यहां आय़ा तो बचकर भाग नहीं पाता.”

एक थानेदार ही काफी है विकास दुबे से निपटने के लिए

बिहार के डीजीपी ने कहा है कि अब कानून पुलिसवालों के हत्यारे का हिसाब करेगा. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि विकास दूबे जैसे अपराधियों की ताकत  AK-47 नहीं बल्कि उनके जाति के नाम की ढाल होती है। DGP के मुताबिक विकास दुबे जैसे देश में कई अपराधी हैं लेकिन वो जाति और मजहब के नाम पर जनसमर्थन हासिल कर लेते हैं. लोग ये भूल जाते हैं कि विकास दुबे जैसा अपराधी किसी जात या मजहब का सगा नहीं होता. बिहार के डीजीपी ने कहा कि विकास दूबे जैसे अपराधियों को हैंडल करने के लिए पूरी फोर्स की बात छोड़ दी जाए, एक थानेदार ही काफी है. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अपराध की संस्कृति को खत्म करने के लिए ऐसे खूंखार अपराधियों का महिमामंडन बंद करना बेहद जरूरी है. 


अलर्ट पर थी बिहार पुलिस

दरअसल विकास दुबे को लेकर बिहार पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी. उत्तर प्रदेश से लगी बिहार की सीमा पर चौकसी बरती जा रही थी. वहीं, सीमावर्ती जिलों के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दो दिन पहले ही खुला चैलेंज देते हुए कहा था कि अगर विकास दुबे बिहार में घुसा तो फिर बचकर निकल नहीं पायेगा.