ROHTAS : ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन की तैयारियां जोरो पर हैं. एक हफ्ते बाद रोहतास जिले के डेहरी में इस कंपटीशन का आयोजन होने वाला है. बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय आज कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने खुद भी शूटिंग में हाथ आजमाया. INSAS राइफल से डीजीपी ने ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की.
डीजीपी के इस हुनर को शायद ही किसी ने देखा होगा. डीजीपी ने 5 राउंड की फायरिंग में 3 गोलियां निशाने पर साधी जबकि 2 गोली टारगेट से चूक गई. बता दें कि इसी महीने 10 फ़रवरी को रोहतास के के डेहरी में 'ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन' होने वाला है. आज इस कंपटीशन की तैयारी का जायजा लेने खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे थे.
निरिक्षण के दौरान डीजीपी के अलावा कई बड़े पुलिस अफसर भी मौजूद थे. उन्होंने ने भी डीजीपी के इस कौशल को देखा. इतने में एक अधिकारी यह कह बैठे कि "अभी भी (डीजीपी साहब के) हड्डी में ताकत है." बता दें कि 'ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कंपटीशन' में 30 से अधिक पुलिस टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.