DGCA ने स्पेसजेट को भेजा नोटिस, 18 दिनों में 8 बार आई विमान में खराबी

DGCA ने स्पेसजेट को भेजा नोटिस, 18 दिनों में 8 बार आई विमान में खराबी

DESK : स्पेसजेट विमानों में 18 दिनों के अंदर 8 बार खराबी दर्ज की गई. राजधानी पटना में ही दो बार प्लेन में खराब पाई गई. जिसके बाद DGCA ने स्पेस जेट को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इसमें कंपनी से विमानों में खराबी की वजह बताने को कहा गया है. साथ ही पिछले दिनों हुए घटना को लेकर जवाब देने का आदेश दिया है.डीजीसीए ने बताया कि स्पाइसजेट एयरलाइन विमान नियम, 1937 के तहत सुरक्षित, दक्ष और विश्वसनीय हवाई सेवाओं को सुनिश्चित करने में नाकाम रही है. 


दरअसल, मंगलवार को दिल्ली-दुबई उड़ान को फ्यूल इंडिकेटर में खराबी होने के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी. वहीं, इसी दिन कांडला-मुंबई उड़ान को बीच हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद महाराष्ट्र की राजधानी में उतारा गया. मंगलवार को इन दो घटनाओं के सामने आने के बाद पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खरीबी की 8 घटनाएं सामने आ गई हैं. डीजीसीए के मुताबिक, इन सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच चल रही है.