DM ने शहीद जवान की बेटी का किया कन्यादान, पत्नी के साथ पहुंचे शादी में

DM ने शहीद जवान की बेटी का किया कन्यादान, पत्नी के साथ पहुंचे शादी में

DESK:  शहीद जवान की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए देवरिया जिले के डीएम पहुंचे. डीएम ने खुद कन्यादान किया हैं. शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हुए थे. 

बीएसएफ के शहीद जवान अजय कुमार की बेटी की शादी मंगलवार की रात हुई थी. डीएम पहुंचे और कन्यादान किया. साथ ही नव दंपती को उपहार दिया. डीएम के पहुंचे से शहीद जवान का परिवार काफी खुश था.

बेटी ने लिखा था इमोशनल लेटर

बताया जा रहा है कि मझौलीराज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार बीएसएफ के 88वीं बटालियन में तैनात थे. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 25 अगस्त 2018 में वह शहीद हो गए थे. उनकी बेटी शिवानी ने शादी ठीक होने के बाद डीएम को एक इमोशनल लेटर लिखी थी. शिवानी ने जिले के डीएम अमित किशोर लेटर लिख अपने आर्थिक स्थिति के साथ-साथ पिता के अनुपस्थिति का जिक्र किया था. डीएम से आग्रह किया था कि वह मेरी शादी में आए और कन्यादान करें. जिससे डीएम ने स्वीकार करते हुए शादी में शामिल होने पहुंचे.