1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Jul 2024 10:22:08 PM IST
- फ़ोटो
DESK: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक देवर-भाभी को मंदिर में सात फेरे लेने पड़े। इस शादी में महिला का पति और उसके परिवार के लोग बाराती बने। पति को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध उसके भाई से है। महिला जब प्रेग्नेंट हुई तो पति ने उसे साथ रखने से मना कर दिया और कहा कि महिला के गर्भ में जो बच्चा पल रहा है वह उसका नहीं है।
दरअसल, पूरा मामला जौनपुर के बीबीपुर गांव का है, जहां के रहने वाले बहादुर गौतम शादी पिछले साल 26 मई को सरायख्वाजा की रहने वाली सीमा गौतम के साथ धुमधाम के साथ हुई थी। शादी के बाद मायके से विदा होकर सीमा ससुराल चली आई।
ससुराल आने के बाद सीमा की नजदीकी उसके देवर सुंदर गौतम से बढ़ गई। सीमा के पति बहादुर गौतम ने अपने माता-पिता को बताया कि उसकी पत्नी सीमा का अवैध संबंध उसके छोटे भाई के साथ है। माता-पिता ने किसी तरह से उसे समझा बुझाकर शांत करा दिया।
इसी दौरान सीमा प्रेग्नेंट हो गई। सीमा के प्रेग्नेंट होने की खबर मिलने के बाद पति आपे से बाहर हो गया और उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि वह बच्चा उसका नहीं बल्कि उसके छोटे भाई सुंदर का है। धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई।
परिवार की मर्जी से दोनों ने पहले कोर्ट में शादी रचाई और उसके बाद मंदिर में सात फेरे ले लिए। शादी में बतौर बाराती सीमा का पहला पति बहादुर भी शरीक हुआ और दोनों को आशीर्वाद दिया। यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।