DESK : बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने में दिलों जान से जुटी है.हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका के पास बॉलीवुड फिल्म ""स्काई इज पिंक"" के अलावा कोई भी फिल्म नहीं है लेकिन अब यह खबर बेबुनियाद साबित होगी क्योंकि प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी।
दरअसल प्रियंका नेटफ्लिक्स के एक्शन से भरपूर फिल्म ‘We Can Be Heroes’ में जल्द ही नजर आने वाली हैं. इस हॉलीवुड फिल्म को रॉबर्ट रॉड्रिज डायरेक्ट करेंगे. फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' सुपरहीरोज पर बनाई जाएगी जिसमें एलियंस का भी जिक्र होगा।
https://www.instagram.com/p/B0465Dpn75l/?utm_source=ig_web_copy_link
फिलहाल प्रियंका अपनी बॉलीवुड फिल्म ""स्काई इज पिंक"" के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. प्रियंका की यह फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल प्रदर्शित होगी. इसे सितंबर में दिखाया जाएगा. फिल्म को निर्देशन सोनाली बोस ने किया है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ अहम रोल में नजर आएंगे।