DESK : देश भर में कोरोना को लेकर हाहाकार के बीच काफी लंबे समय बाद एक रहत की खबर सामने आई है. भारत में पहली बार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों ने कोरोना को मात दी है. शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 2 लाख 20 हजार 382 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक दुनिया में एक दिन के अंदर ठीक होने वाले मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए. बुधवार को 1.92 लाख लोग रिकवर हुए थे. इसी के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में एक दिन के अंदर 111.20% का इजाफा हुआ है.
हालांकि, इस अच्छी खबर के साथ चिंताजनक खबर एक यह भी है कि कोरोना के नए मरीजों के मिलने की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 3 लाख 44 हजार 949 नए मरीज मिले. पिछले साल से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. शुक्रवार को 2,620 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई. एक दिन में हुई मौतों का यह नया रिकॉर्ड है.
देश में एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या आज 25 लाख के पार हो गई है. अभी देश में ऐसे 25 लाख 43 हजार 914 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. शुक्रवार को इसमें 1 लाख 21 हजार 770 की बढ़ोतरी दर्ज हुई.