PATNA : साल 2020 को कोरोना बीमारी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा लेकिन साल 2021 की शुरुआत होते ही अच्छी खबर सामने आई है. देश में कोरोनावायरस वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशिल्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है. इसमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजनेका की कोरोना वैक्सीन को आपात परिस्थितियों में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है.
ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बाद मंजूरी देने वाला भारत तीसरा देश बन गया है. समिति की हुई बैठक के बाद कोविशिल्ड वैक्सीन को मंजूरी दी गई है. नए साल के पहले दिन देशवासियों के लिए इससे बड़ी खुशी की खबर और नहीं हो सकती. वैक्सीन को एक्सपोर्ट पैनल ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजने की सिफारिश की है और सपोर्ट टीम को मंजूरी मिलने के साथ अब देश के अंदर कोरोनावायरस इन लगाए जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ गया है.
सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को भी सेंड वैक्सीन को एस्ट्रेजनेका के साथ मिलकर तैयार कर रही है. यह ऑक्सफोर्ड की तरफ से बनाई गई है जबकि भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के साथ मिलकर को वैक्सीन तैयार किया है, जिसका प्रेजेंटेशन बुधवार को पैनल के सामने हो चुका है. भारत सरकार ने अपने डेटा को रखने के लिए और समय देने की मांग की है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही कई अलग-अलग प्लेटफार्म से कोरोना वैक्सीन देश के अंदर उपलब्ध हो पाएगा.