INDIA कोरोना अपडेट : 7 हजार के पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में लगभग 700 नए मामले

INDIA कोरोना अपडेट : 7 हजार के पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में लगभग 700 नए मामले

DELHI : भारत में कोरोना वायरस को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक अब तक पॉजिटिव मामलों की तादाद बढ़कर 6700 पहुंच गई है। देश के अंदर पिछले 24 घंटे में 678 नए मामले आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोनावायरस के कारण अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है। 


महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 1574 मामले सामने आ चुके हैं। आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र में 210 नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 911 पॉजीटिव केस है वहां आज 77 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में अचानक से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। दिल्ली में कोरोना के 903 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं और आज शुक्रवार को 183 नए केस सामने हैं। उत्तर प्रदेश में 23 नए मामले जबकि कुल आंकड़ा 433 है। आंध्र प्रदेश में 18 नए मामले और कुल आंकड़ा 381 है। 


गुजरात में भी आज 116 नए के सामने आए हैं जबकि राज्य में कोरोना पॉजिटिव की तादाद 378 है। केरल में 7 नए मामले जम्मू कश्मीर में 23, कर्नाटक में 10, हरियाणा में 6, पंजाब में 21, पश्चिम बंगाल में 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।