1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Jun 2024 06:51:46 PM IST
- फ़ोटो
DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देश को देने जा रहे हैं। गुरुवार को पीएम मोदी चेन्नई से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पीएम मोदी गुरुवार की दोपहर तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचेंगे। इसके बाद वह पुराची थलाइवर डॉक्टर एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह तमिलनाडु में रेलवे की कई अन्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
इस मौके पर पीएम मोदी चेन्नई से नगरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे और इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मदुरई से बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। इसके अलावा बेसिन ब्रिज रेलवे जंक्शन के नजदीक बनने वाले वंदे भारत मेंटेनेस डिपो की आधारशिला रखेंगे।