केंद्र सरकार ने जारी किया देश का नया मानचित्र, नक्शे में PoK भी शामिल

केंद्र सरकार ने जारी किया देश का नया मानचित्र, नक्शे में PoK भी शामिल

NEW DELHI : जम्मू- कश्मीर और लद्दाख के दो अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र सरकार ने देश का नया मानचित्र जारी किया है. इस नक़्शे में कुल 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाया गया है. साथ ही साथ पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर यानि POK का हिस्सा भी इस नक़्शे में शामिल है. पीओके के तीन जिलों मुजफ्फराबाद, पंच और मीरपुर को भी इसमें दर्शाया गया है.अगर जिलों की बात करें तो लद्दाख में दो जिले कारगिल और लेह जबकि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 20 जिले इसमें शामिल किए गए हैं.

आपको बात दें कि 1947 में जम्मू एवं कश्मीर राज्य में 14 जिले थे. इनमें कठुआ, जम्मू, उधमपुर, रियासी, अनंतनाग, बारामूला, पुंछ, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजरात, चिल्हास और जनजातीय क्षेत्र शामिल थे. जम्मू – कश्मीर से अगस्त महीने में अनुच्छेद-370 को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया गया वहीं जम्मू – कश्मीर 31 अक्टूबर से एक राज्य के रूप में अस्तित्व में नहीं रह गया. अब ये दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में बंट गया .